scriptCoronavirus: Pakistan में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,487 नए मामले सामने आए | In pakistan Coronavirus cases increases rapidly | Patrika News

Coronavirus: Pakistan में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,487 नए मामले सामने आए

locationनई दिल्लीPublished: Jul 25, 2020 10:42:29 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

highlights

पाकिस्तान में कोरोना (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 5,787 हो गई, 236,596 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
मंत्रालय के अनुसार 1,294 मरीजों की हालत अब तक गंभीर बनी हुई है, 29,503 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है

pakistan coronacase

पाकिस्तान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1,487 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को इन मामलों मिलाकर संख्या बढ़कर 271,886 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार इस महामारी से अब तक 236,596 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सिंध में 116,800, पंजाब में 91,691, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,071, इस्लामाबाद में 14,821, बलूचिस्तान (Balochistan) में 11,550, पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,012 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,942 मामले सामने आए।
पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,787 हो गई। मंत्रालय के अनुसार 1,294 मरीजों की हालत अब तक गंभीर बनी हुई है। कोरोना वायरस के 29,503 मरीजों का घरों या अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,844,926 नमूनों की जांच की है। इनमें से 23,630 नमूनों की जांच बीते 24 घंटों में की गई।
कोरोना के मामले 50 हजार के पास पहुंचे

सिंगापुर में कोरोना वायरस के नए 513 मामले सामने आ चुके हैं। देश में संक्रमण के कुल मामले 50 हजार के पास पहुंच चुके हैं। संक्रमण के नए मामले ज्यादातर विदेशों से जुड़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंत्रालय का कहना है कि सभी नए 513 मरीज विदेशी कर्मचारी हैं। इन्हें मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 49,888 हो चुकी है। बाहरी लोगों के सिंगापुर आने के बाद उन्हें घरों में रहने की हिदायत दी गई है।
सिंगापुर में अब तक 45,172 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब तक 27 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। विदेश कामगारों के रहने की व्यवस्था अलग से की गई है। मंत्रालय के अनुसार इन्हें पृथक-वास में रखा जाएगा। अवधि पूरी होने से पहले इनकी जांच की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो