एशिया

सीजफायर पर सहमत भारत-पाक, 2.5 साल में चौथी बार रजामंदी

भारत और
पाकिस्तान के बीच सीमा पर संघर्षविराम (सीजफायर) पर सहमति बन गई है

Sep 11, 2015 / 12:06 am

सुभेश शर्मा

Ceasefire agreement

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर संघर्षविराम (सीजफायर) पर सहमति बन गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजर्स के डीजी स्तर की वार्ता में पहले दिन गुरूवार को दोनों देश रजामंद हुए कि द्विपक्षीय वार्ता के दरवाजे खोलने होंगे, तभी सभी विवादों का समाधान होगा। दोनों पक्षों ने संवाद में कमी की बात भी मानी है। पाक प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई डीजी पाक रेंजर्स (पंजाब) मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की ने की तो भारत की कमान बीएसएफ प्रमुख डीके पाठक के पास थी।

बुर्की को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बुर्की शुक्रवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। डेढ़ साल पहले लाहौर में वार्ता : दोनों देशों के बीच डेढ़ साल से ज्यादा समय बाद डीजी स्तर की बातचीत होगी। 2013 में लाहौर में दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी।

पुंछ में गोलीबारी, दो जवान घायल : बीएसएफ और रेंजर्स के बीच बातचीत से पहले बुधवार रात पाक की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जबरदस्त फायरिंग की गई। इसमें 119 बटालियन के एसआई जवाहर लाल और कांस्टेबल राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, गृह सचिव को भेजे पत्र में बीएसएफ ने कहा, पाक की ओर से भारी हथियारों का इस्तेमाल कर सीमा पर तैनात जवानों पर हमला किया जा रहा है।

ये मुद्दे उठे
-पाक ने 2014 में फ्लैग मीटिंग में दो रेंजर्स की मौत का मुद्दा उठाया
-भारत ने आतंकियों की घुसपैठ की समस्या पर चर्चा की
-पाकिस्तान ने सरहद पर तनाव कम करने की अपील की

Home / world / Asia / सीजफायर पर सहमत भारत-पाक, 2.5 साल में चौथी बार रजामंदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.