भारतीय समेत मालदीव में गिरफ्तार दोनों पत्रकार रिहा, सरकार ने उन्हें देश छोड़ने का दिया आदेश
गिरफ्तार दोनों पत्रकारों में से एक अमृतसर के रहने वाला मनी शर्मा है तो दूसरा भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक आतिश रवि पटेल है।

माले : मालदीव संकट पर रिपोर्टिंग कर रहे दो पत्रकारों को मालदीव सरकार ने सोमवार को इसलिए गिरफ्तार कर लिया था, क्योंकि यामीन सरकार ने इस काम को गैरकानूनी माना था। अब उन्हें रिहा कर दिया गया है और साथ में देश छोड़कर जाने का फरमान सुनाया गया है। ये दोनों पत्रकार भारतीय थे। इनमें से एक भारतीय मूल का था और दूसरा भारतीय नागरिक।
मालदीव पुलिस के अनुसार, पर्यटक वीजा पर कर रहे थे रिपोर्टिंग
गिरफ्तार दोनों पत्रकारों में से एक अमृतसर के रहने वाला मनी शर्मा है तो दूसरा भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक आतिश रवि पटेल है। पुलिस के अनुसार दोनों के कागजात में गड़बड़ी थी। दोनों यहां पर्यटक वीजा पर आकर रिपोर्टिंग कर रहे थे, जो गैरकानूनी है।
अब दोनों को आव्रजन अधिकारियों को सौंप दिया गया है और तत्काल प्रभाव से मालदीव छोड़ देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही मालदीव सरकार ने कहा है कि अभी उनके खिलाफ और कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है। मालदीव पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि वे उन दोनों पत्रकारों को मालदीव छोड़ने का आदेश जारी कर चुके हैं। उनके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।
एक टीवी चैनल भी बंद करा चुकी है यामीन सरकार
मालूम हो कि इससे पहले राजे टीवी नाम के एक निजी समाचार चैनल पर भी सरकार ने यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया है कि वह विपक्षी गतिविधियां और बयानों को प्रमुखता दे रहा है और यह देश की एकजुटता के लिए खतरनाक है।
मालदीव कोर्ट के आदेश के बाद सरकार उतरी तानाशाही पर
बता दें कि पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में पूर्व राष्ट्रपति समेत नौ राजनीतिक कैदियों पर लगे आरोपों को गलत बताया था और उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही मालदीव में यह राजनीतिक उठापटक चल रहा है। सत्तारूढ़ अब्दुल्ला यामीन की सरकार ने इस आदेश को मानने से इन्कार कर दिया और देश में आपातस्थिति लागू कर दी। साथ ही आदेश देने वाले सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल्ला सईद और एक अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम समेत कई विपक्षी नेताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
यामीन ने दूसरी बार लगाया है आपातकाल
राष्ट्रपति यामीन के कार्यकाल में दूसरी बार आपातकाल लगा है। इससे पहले नवंबर 2015 में उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए आपातकाल लगा दिया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Asia News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi