एशिया

सऊदी में शिया नेता की फांसी की ईरान ने निंदा की

उन्होंने कहा, सऊदी अरब सरकार को इस तरह की कार्रवाई के नतीजों का खयाल
रखना चाहिए, क्योंकि उन्हें अपनी नीतियों की कीमत चुकानी पड़ेगी

Jan 02, 2016 / 10:33 pm

जमील खान

Shia Cleric

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब में प्रमुख शिया मुस्लिम धर्मगुरु निमर अल-निमर की फांसी की शनिवार को कड़ी आलोचना की। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन जाबेर अंसारी ने कहा, सऊदी अरब सरकार अतिवादियों व आतंकी समूहों का समर्थन करती है, इसीलिए वह अपने असंतुष्टों का दमन कर रही है और उन्हें फांसी पर चढ़ा रही है।

उन्होंने कहा, सऊदी अरब सरकार को इस तरह की कार्रवाई के नतीजों का खयाल रखना चाहिए, क्योंकि उन्हें अपनी नीतियों की कीमत चुकानी पड़ेगी। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने आतंकवाद के आरोपों को लेकर असंतुष्ट शिया नेता सहित 47 लोगों को फांसी देने की शनिवार को घोषणा की।

फांसी पर चढ़ाए गए अधिकांश लोग सऊदी अरब के निवासी हैं, जिनकी अल-कायदा द्वारा साल 2003-06 के दौरान किए गए श्रंखलाबद्ध आतंकी हमलों में संलिप्तता थी। निमर अल-निमर साल 2011 में सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के अगुवा रहे थे।

Home / world / Asia / सऊदी में शिया नेता की फांसी की ईरान ने निंदा की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.