scriptईरान परमाणु समझौताः अमरीका को पाक की नसीहत, ‘अंतरराष्ट्रीय संधियों में मनमानी ठीक नहीं’ | Iran Nuclear Deal: Pakistan appeals America to be in Vienna pact | Patrika News

ईरान परमाणु समझौताः अमरीका को पाक की नसीहत, ‘अंतरराष्ट्रीय संधियों में मनमानी ठीक नहीं’

locationनई दिल्लीPublished: May 10, 2018 11:00:25 am

पाकिस्तान ने कहा, ‘हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय संधियां और समझौते बड़ी मशक्कत के बाद शुरू हुई बातचीत के बाद होते हैं।’

US PAK Relations
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐतिहासिक ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने अपनी औपचारिक प्रतिक्रिया में वाशिंगटन से अंतरराष्ट्रीय समझौतों का सम्मान करने का आह्वान किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा, ‘पाकिस्तान को यकीन है कि संयुक्त समग्र कार्ययोजना (जेसीपीओए) जटिल मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाने का बहुत ही अच्छा उदाहरण है।’
‘बड़ी मशक्कत से होते हैं अंतरराष्ट्रीय समझौते’

प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा, ‘पाकिस्तान को विश्वास है कि अंतरराष्ट्रीय संधियां और समझौते बड़ी मशक्कत के बाद शुरू हुई बातचीत के बाद होते हैं और इस तरह के समझौतों को मनमाने ढंग से रद्द करना बातचीत और कूटनीति के मूल्यों में विश्वास को कमतर करता है।’ यह अलग बात है कि खुद पाकिस्तान कई अंतरराष्ट्रीय समझौतों की लगातार अवहेलना करता है।
Donald Trump
ईरान समझौते को दरकिनार कर चुका है अमरीका

आपको बता दें कि मंगलवार को अमरीका ने ईरान के साथ हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते को दरकिनार करते हुए उससे अलग होने का फैसला कर लिया है। अमरीका के इस निर्णय को दुनिया के कई देश सही नहीं मान रहे हैं और खुलेआम उनकी आलोचना कर रहे हैं। अमरीका के इस फैसले से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ेगा।
मां ईसाई और पिता हिंदू, तलाक तक पहुंची बच्चे के नामकरण की लड़ाई; केरल हाईकोर्ट ने यूं किया फैसला

ईरान समझौते की प्रमुख शर्तें

ईरान के परमाणु कार्यक्रम में को नियंत्रित करने के लिए 2015 में वियना में एक समझौता हुआ था, जिसे ईरान परमाणु समझौता कहा जाता है। इस समझौते में कई शर्तों पर सहमति बनी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो