एशिया

अमरीकी बमबारी में मारा गया आईएस चीफ बगदादी!

बगदादी को सीरिया के गोलान पहाड़ी पर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था

Apr 27, 2015 / 03:49 pm

शक्ति सिंह

Baghdadi wife

तेहरान। खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) का शीर्ष आतंकवादी अबू बर्क अल-बगदादी की सोमवार को मौत हो गई। वह इस वर्ष 18 मार्च को अमरीकी ड्रोन हमले में बुरी तरह जख्मी हो गया था। रेडियो ईरान ने यह खबर दी है।

बगदादी को सीरिया के गोलान पहाड़ी पर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमेरिका और इराक के संयुक्त हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद आतंकवादी संगठन उसके उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे थे। बगदादी की मौत आईएस के लिए एक बड़ा झटका है। बगदादी ने खुद को खलीफा घोषित कर रखा था।

गौरतलब है कि पिछले साल भी बगदादी के मारे जाने की खबरें आई थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी। जबकि पिछले हफ्ते ब्रिटेन के एक अखबार ने खबर दी थी कि बगदादी अल बाज के करीब उम्म-अल-रोउस गांव में बमबारी में घायल हो गया था। उस समय उसके साथ अन्य वरिष्ठ नेता भी थे। बताया जाता है कि बगदादी की चोटों को देखकर आईएय के आतंकियों ने मान लिया था कि वह बच नहीं पाएगा। इसके चलते उन्होंने नए नेता के नाम पर विचार शुरू कर दिया था।

Home / world / Asia / अमरीकी बमबारी में मारा गया आईएस चीफ बगदादी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.