एशिया

आईएस ने अब तक 217 सीरियाई लोगों को फांसी दी

आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) पूर्वी सीरियाई प्रांत होम्स में 16 मई से अब तक 217 लोगों को फांसी दे चुका है

May 25, 2015 / 10:52 pm

भूप सिंह

ISIS

बेरूत। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) पूर्वी सीरियाई प्रांत होम्स में 16 मई से अब तक 217 लोगों को फांसी दे चुका है। यह जानकारी लंदन की गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एस ओएचआर) ने दी। खबर के मुताबिक, अनुसार, ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने सोमवार की रपट में बताया कि आईएस आतंकवादी महिलाओं और बच्चों सहित दर्जनों लोगों की जान ले चुका है। इसके अलावा करीब 600 लोगों को बंधक बना रखा है। मारे गए 217 लोगों में से 67 आम नागरिक थे, जिनमें 14 बच्चे और 12 महिलाएं शामिल हैं। इन लोगों को अल-सिखनी शहर, अल-आमिरियी गांव व पाल्मायरा में मौत के घाट उतारा गया, वहीं पाल्मायरा में पांच नर्सो की भी जान ली।

आईएस आतंकवादियों ने 150 सैनिकों, रक्षा सैनिकों, नागरिक सैनिकों को मौत के घाट उतारा। इनमें से अधिकांश का सिर कलम किया गया। सीरियाई चैनल पर रविवार को जारी खबर के मुताबिक, आतंकवादियों ने पाल्मायरा में करीब 400 लोगों को मौत की नींद सुलाया। पाल्मायरा बधुवार से आईएस के कब्जे में है। आईएस आतंकवादियों ने 13 मई को पूर्वी होम्स प्रांत के विरूद्ध हिंसा शुरू कर दी और तभी से प्रांत के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है।

Home / world / Asia / आईएस ने अब तक 217 सीरियाई लोगों को फांसी दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.