सीरिया ने फिर नाकाम किया इजरायल का मिसाइल हमला, हवाई रक्षा प्रणाली ने बचाई जान
- इजराइल (Israel) के अंदर से दागी गई मिसाइलें (Missile attack)
- जवाबी कार्रवाई के तहत हुए तेज विस्फोट

दमिश्क। सीरिया और इजराइल के बीच तनाव की स्थिति जारी है। रविवार को बार फिर सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने एक बार फिर रविवार रात इजराइल के अंदर से दागी गई मिसाइलों (Israel missile attack on Syria) को रोक दिया। इस बारे में वहां की सरकारी टीवी ने जानकारी दी है। राजधानी दमिश्क में लोगों ने रात में मिसाइल हमले पर हवाई रक्षा प्रणाली की जवाबी कार्रवाई के तहत हुए तेज विस्फोट (Blast) सुने।
दुश्मन की मिसाइलों को किया फेल
सरकारी समाचार एजेंसी सना ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हवाई रक्षा प्रणाली ने कब्जाए गए क्षेत्र के अंदर से दागी गई दुश्मन की मिसाइलों को विफल कर दिया। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 'उनमें से एक मिसाइल दमिश्क के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक नगर अकराबा में गिरी।'
हमले को रोकने पर हुए तीन विस्फोट
इसी बीच सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वार मॉनिटर ने कहा कि हवाई रक्षा प्रणाली द्वारा इजरायली मिसाइल हमले को रोकने पर तीन विस्फोट सुनाई दिए। यह हमला राजधानी में सीरियाई सेना और ईरान समर्थित सेना के ठिकानों पर किया गया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Asia News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi