scriptIsraeli army kills 11 Palestinians in a raid on West Bank city Nablus | इज़रायली आर्मी की रेड में 11 फिलिस्तीनियों की मौत | Patrika News

इज़रायली आर्मी की रेड में 11 फिलिस्तीनियों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 11:59:32 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Israeli Army's Raid: इज़रायल की तरफ से आर्मी रेड का सिलसिला लंबे समय से जारी है। आज एक बार फिर इज़रायली आर्मी ने वेस्ट बैंक इलाके में रेड डाली। इस रेड के दौरान 11 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।

israeli_army.jpg
Israeli Soldiers

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) में लंबे समय से संघर्ष जारी है। फिलिस्तीन के काफी हिस्से पर इज़रायल ने कब्ज़ा कर रखा है और आए दिन इन इलाकों में इज़रायल की आर्मी रेड डालती हैं, जिनमें अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इज़रायली आर्मी की रेड का सिलसिला अभी भी जारी है। आज बुद्धवार, 22 फरवरी को इज़रायली आर्मी ने एक बार फिर अधिकृत वेस्ट बैंक (West Bank) इलाके में रेड डाली है। वेस्ट बैंक में कई फिलिस्तीनी रहते हैं पर पूरा इलाका इज़रायल के कब्ज़े में है। यह रेड वेस्ट बैंक के शहर नाबलुस (Nablus) में डाली गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.