scriptजेरुसलम पर जपान ने किया रुख साफ, तेल अवीव से नहीं हटाएगा दूतावास | japan will not remove it embassy from tel aviv | Patrika News

जेरुसलम पर जपान ने किया रुख साफ, तेल अवीव से नहीं हटाएगा दूतावास

Published: Dec 27, 2017 11:17:56 am

Submitted by:

ashutosh tiwari

जापान समझता है कि जेरूसलम को प्रत्यक्ष बातचीत के जरिए ही सुलझाए जाने की जरूरत है।

japan,Tel Aviv,Jerusalem
अम्मान। जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने येरुसलम पर रुख साफ करते हुए कहा है कि उनका देश इजरायल के तेल अवीव स्थित अपने दूतावास को जेरूसलम स्थानांतरित नहीं करेगा। कोनो ने मंगलवार को जॉर्डन के समकक्ष अयमान सफादी के साथ चर्चा के दौरान कहा कि जापान समझता है कि जेरूसलम को प्रत्यक्ष बातचीत के जरिए ही सुलझाए जाने की जरूरत है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोनो ने द्विराष्ट्र समाधान के प्रति जापान के समर्थन को दोहराया और इस संदर्भ में फिर से प्रयास करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने मध्यपूर्व में शांति बहाल करने के लिए जॉर्डन के प्रयासों की भी सराहना की।
सफादी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का तेल अवीव स्थित अमेरिकी दूतावास को जेरूसलम में स्थानांतरित करने का फैसला अंतर्राष्ट्रीय कानून एवं संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावनों का उल्लंघन है।

ट्रेंडिंग वीडियो