scriptखालिदा जिया ने गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ अपील की | Khaleda Zia appeals against arrest warrant | Patrika News
एशिया

खालिदा जिया ने गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ अपील की

बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया कल (बुधवार) अदालत नहीं जाएंगी
क्योंकि वहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है

Mar 04, 2015 / 10:47 am

जमील खान

Khaleda Zia

Khaleda Zia

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने मंगलवार को एक अदालत में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के दो मामलों में जारी गिरफ्तारी वारंट को वापस लेने की अपील की है। ढाका के तृतीय विशेष न्यायाधीश अबू अहमद जमादार के समक्ष याचिका प्रस्तुत करने के बाद मंगलवार को उनके वकील सनाउल्ला मियां ने कहा कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की (बीएनपी) प्रमुख बुधवार को मामले की सुनवाई प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगी।

जिया अनाथालय ट्रस्ट और जिया चैरिटेबल ट्रस्ट में भ्रष्टाचार के दो मामलों पर जारी सुनवाई के दौरान 25 फरवरी को खालिदा और दो अन्य आरोपी अदालत में पेश नहीं हुए थे, जिस कारण न्यायाधीश अबू अहमद जमादार ने उनकी जमानत रद्द कर दी।

मियां ने कहा, बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया कल (बुधवार) अदालत नहीं जाएंगी क्योंकि वहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। हमने गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ अपील की है। हमने इस मामले के खिलाफ उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की थी, उसका भी हमें इंतजार है।

Home / world / Asia / खालिदा जिया ने गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ अपील की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो