एशिया

‘किस कानून के तहत कोहिनूर की वापसी की मांग की जा रही है’

इकबाल ने अपनी याचिका में कहा है कि हीरे का सही हकदार पाकिस्तान है

जयपुरFeb 11, 2016 / 10:45 pm

जमील खान

Kohinoor from UK to Pakistan

लाहौर। मशहूर कोहिनूर हीरे को वापस पाकिस्तान लाने के लिए लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। अब कोर्ट ने दो हफ्तों में याचिकर्ता से पूछा है कि किस कानून के तहत ब्रिटेन से हीरे को वापस लाने की मांग की जा रही है। भारत भी ब्रिटेन से इस हीरे को वापस लेने की कोशिश में लगा है। हीरे को वापस लाने के लिए यह याचिका वकील जावेद इकबाल जाफरी ने दायर की है।

इकबाल ने अपनी याचिका में कहा है कि हीरे का सही हकदार पाकिस्तान है। ब्रिटेन उसे लूटकर ले गया था। भारत को हीरा देने से ब्रिटेन पहले ही मना कर चुका है। उन्होंने आगे कहा, इसलिए हीरे पर असली हक हमारा है। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश खालिद महमूद खान ने वकील से पूछा कि हीरे की वापसी हम ब्रिटेन से किस कानून के तहत मांग सकते हैं। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 25 फरवरी तय की है।

Home / world / Asia / ‘किस कानून के तहत कोहिनूर की वापसी की मांग की जा रही है’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.