scriptमलेशिया : 14वें आम चुनाव के लिए 9 मई को डाले जाएंगे वोट | Malaysia: vote for the 14th general elections on May 9 | Patrika News

मलेशिया : 14वें आम चुनाव के लिए 9 मई को डाले जाएंगे वोट

locationनई दिल्लीPublished: Apr 10, 2018 03:49:59 pm

Submitted by:

Anil Kumar

निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष हाशिम अब्दुल्ला ने चुनाव की तारीख की घोषणा करते हुए बताया कि 222 संसदीय और 587 राज्य सीटों के लिए 9 तारीख को वोट डाले जाएंगे।

malesiya general election

नई दिल्ली । मलेशिया में आम चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को तारीख की घोषणा करते हुए कहा कि 14वें आम चुनाव के लिए 9 मई को वोट डाले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद हाशिम अब्दुल्ला ने चुनाव की तारीख की घोषणा करते हुए बताया कि 222 संसदीय और 587 राज्य सीटों के लिए 9 तारीख को वोट डाले जाएंगे जबकि नामांकन 28 अप्रैल को होंगे।

इस चुनाव लगभग डेढ़ करोड़ लोग करेंगे वोट

आपको बता दें कि हाशिम अब्दुल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 वें आम चुनाव में मलेशिया के कुल 14,490,627 नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हालांकि 2013 में हुए 13वें आम चुनाव में कुल 13,268,002 नागरिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। बता दें कि 13वीं मलेशियाई संसद 7 अप्रैल को भंग कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

मध्यप्रदेश में लाखों फर्जी मतदाता, मुख्य चुनाव आयुक्त खुद करेंगे जांच, सफाई देने खुद आगे आए मुख्यमंत्री

नजीब अपने लिए एक और कार्यकाल चाहते हैं

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नजीब तुन रजाक ने 15वें यांग दि-पर्टुआन अगोंग (राजा) सुल्तान मोहम्मद की सहमति के बाद संसद भंग करने की घोषणा की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 9 वर्षों तक पद पर काबिज रहने के बाद नजीब एक और कार्यकाल चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

हंगरी में चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे विक्टर ओरबान, उनके गठबंधन को मिला बहुमत

सत्तारूढ दल बीएन ने 2013 में 133 सीटें जीती थी

आपको बता दें कि पिछले छह दशकों से मलेशिया के संयुक्त मलय राष्ट्रीय संगठन (यूएमएनओ) सत्तारूढ़ पार्टी बरिसन नेशनल (बीएन) के साथ गठबंधन कर हर चुनाव जीतता रहा है। साल 2013 में बीएन 222 सीटों में से 133 सीटें जीतने में कामयाब रही थी।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो