एशिया

पाकिस्तान: मरियम की ECL याचिका पर कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, फैसले के लिए दिए 7 दिन

मरियम नवाज ने की है विदेश यात्रा के लिए वन-टाइम परमिशन की मांग
20 अगस्त 2018 NAB के आग्रह पर नो फ्लाई लिस्ट में डाला था मरियम का नाम

नई दिल्लीDec 10, 2019 / 11:06 am

Shweta Singh

लाहौर। पाकिस्तान की लाहौर हाईकोर्ट (LHC) ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) से अपना नाम हटाने की मांग वाली याचिका को सरकार की एक पुनर्विचार समिति को भेज दिया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायमूर्ति अली बाकर नजफी की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने इस मामले पर फैसला लेने के लिए संघीय सरकार को सात दिनों का समय दिया है।

NAB को 16 दिसंबर को समन

मरियम की यााचिका पर पीठ ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) को 16 दिसंबर को समन किया है। इस याचिका में छह हफ्ते के लिए विदेश यात्रा की एक बार अनुमति के तहत पासपोर्ट को अस्थायी रूप से वापस देने की मांग की गई है। सुनवाई के दौरान मरियम के वकील ने कहा कि संघीय सरकार ने मरियम को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर नहीं देकर एग्जिट फ्रॉम पाकिस्तान (कंट्रोल) आर्डिनेंस 1981 का उल्लंघन किया है।

बीते साल नो फ्लाई लिस्ट में डाला गया था मरियम का नाम

मरियम के वकील ने एनएबी द्वारा लाहौर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के एक दिन बाद अपनी याचिका दायर की। लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता को चौधरी शुगर मिल्स भ्रष्टाचार मामले में जमानत दे दी थी। 20 अगस्त 2018 को एनएबी के आग्रह पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की अगुवाई वाले संघीय कैबिनेट ने मरियम का नाम नो फ्लाई लिस्ट में डाला था।

मरियम की वन-टाइम परमिशन की मांग

मरियम ने रवानगी की तारीख से छह हफ्ते के लिए विदेश यात्रा के लिए वन-टाइम परमिशन की मांग की है। एक अन्य याचिका उनके पासपोर्ट जारी करने की मांग को लेकर दायर की गई है, जिसे हाईकोर्ट ने उन्हें चौधरी शुगर मिल्स जांच की जमानत देने के दौरान ले लिया था।

Home / world / Asia / पाकिस्तान: मरियम की ECL याचिका पर कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, फैसले के लिए दिए 7 दिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.