एशिया

उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच ऐतिहासिक समझौते पर दस्तखत, राष्ट्रपति मून ने कहा- परमाणु कार्यक्रम खत्म करेंगे किम जोंग

प्योंगयांग में दो दिन की बातचीत के बाद मून जे इन और किम जोंग ने दोनों देशों के बीच दशकों से चल रही दुश्मनी को खत्म करने की दिशा ठोस कदम उठाने का आह्वान किया

नई दिल्लीSep 19, 2018 / 12:03 pm

Siddharth Priyadarshi

उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच ऐतिहासिक समझौते पर दस्तखत, राष्ट्रपति मून ने कहा- परमाणु कार्यक्रम खत्म करेंगे किम जोंग

प्योंगयांग। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने बुधवार को अपनी शिखर वार्ता के की समाप्ति के बाद एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। उत्तर कोरिया के स्टेट गेस्टहाउस पेखेवावन में आयोजित एक समारोह में समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर किए गए। सियोल टीवी ने इस समारोह का लाइव प्रसारण किया। समझौते का विस्तृत विवरण अभी जारी नहीं किया गया है।

इजराइल: पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया में रूसी विमान मार गिराए जाने पर अफसोस जताया

ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर

मून के शीर्ष प्रेस सचिव यून यंग-चान ने पहले कहा था कि दोनों नेता मंगलवार को शुरू हुए तीसरे द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का ब्यौरा जारी करने के लिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे। दोनों देशों ने एक नए सैन्य समझौते पर भी हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य व्यापक रूप से विभाजित कोरियाई लोगों के बीच तनाव को कम करना है। दोनों देशों के रक्षा प्रमुखों द्वारा हस्ताक्षरित सैन्य समझौते का विस्तृत विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है।

दुश्मनी खत्म करेंगे दोनों देश

प्योंगयांग में दो दिन की बातचीत के बाद मून जे इन और किम जोंग ने दोनों देशों के बीच दशकों से चल रही दुश्मनी को खत्म करने की दिशा ठोस कदम उठाने का आह्वान किया। दोनों देश 2032 के ओलिंपिक की संयुक्त मेजबानी के लिए भी तैयार हैं। जारी बयान में कहा गया कि इस दिशा में दोनों देश सकारात्मक पहल करना चाहते हैं।

ब्रिटेन: भारत में चरमपंथी गतिविधियां चलाने वाले संगठनों के खिलाफ छापे, खालिस्तान समर्थक निशाने पर

परमाणु हथियारों को नष्ट करेगा उत्तर कोरिया

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन दोनों देशों के बीच समझौते के बाद प्रेस को सम्बोधित कहा कि किम जोंग उन मिसाइल इंजन टेस्ट साइट को नष्ट करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने परमाणु कॉम्प्लेक्स को नष्ट करने पर भी सहमति दी है, बशर्ते अमरीका अपने वादे पर बना रहे। मून ने कहा कि उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मौजूदगी में मिसाइल इंजन टेस्ट साइट तोंगचांगरी और मिसाइल प्रक्षेपण केन्द्र को नष्ट करने पर राजी हो गया है।

Home / world / Asia / उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच ऐतिहासिक समझौते पर दस्तखत, राष्ट्रपति मून ने कहा- परमाणु कार्यक्रम खत्म करेंगे किम जोंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.