एशिया

सितंबर में किम जोंग से मिलने उत्तर कोरिया जाएंगे मून जे-इन

दोस्ती के लिए उत्तर और दक्षिण कोरिया ने एक और कदम आगे बढ़ा दिए हैं। दोनों देशों के नेता सितंबर महीने में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

Aug 13, 2018 / 04:27 pm

mangal yadav

सितंबर में किम जोंग से मिलने उत्तर कोरिया जाएंगे मून जे-इन

सियोल। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के नेताओं की आगामी बैठक सितंबर में प्योंगयांग में होने पर सोमवार को सहमति बनी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह समझौता उत्तर कोरिया के सीमावर्ती गांव परमुनजोम में उच्चस्तरीय वार्ता के दौरान हुआ। हालांकि, दोनों देशों की तरफ से बैठक की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। बैठक के बाद दोनों कोरियाई देशों की तरफ से जारी एक संयुक्त प्रेस व्यक्तव्य में कहा गया,”हमारे बीच प्योंगयांग में सितंबर में अंतर-कोरियाई सम्मेलन आयोजित करने पर सहमत बनी है।”

किम-जोंग के बीच होगी मुलाकात

उत्तर कोरिया के मुख्य प्रतिनिधि री सोन-ग्वोन ने बैठक के बाद संकेत दिया कि दोनों पक्ष एक तारीख पर सहमत हो गए हैं, लेकिन अभी इसकी घोषणा नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक सितंबर महीने में होगी। अगर यह बैठक होती है तो दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के बीच अप्रैल और मई में हुई बैठक के बाद यह तीसरी बैठक होगी।

ये भी पढ़ेंः संयुक्त राष्ट्र ने खोली किम जोंग की पोल, धड़ल्ले से चल रहा है उत्तर कोरिया का परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम

सुबह 10 बजे शुरू हुई बैठक

इससे पहले पनमुनजोम के सीमावर्ती गांव में टोंगिलगैक में वार्ता सुबह 10 बजे शुरू हुई। इस बैठक में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की। मीटिंग में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के बीच तीसरे शिखर सम्मेलन के लिए तारीख निर्धारित करने को लेकर चर्चा हुई। बता दें कि पहली वार्ता के लिए मून और किम पनमुनजोम में 27 अप्रैल को मिले थे। इसके बाद दोनों देश प्योंगयांग में एक और सम्मेलन करने पर सहमत हुए थे। दोनों फिर 26 मई को दोबारा मिले। मून और किम के बीच हुई मुलाकात ऐतिहासिक थी क्योंकि दोनों पक्षों के बीच आखिरी बैठक प्योंगयांग में 2007 में हुई थी।

 

Home / world / Asia / सितंबर में किम जोंग से मिलने उत्तर कोरिया जाएंगे मून जे-इन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.