80 से 90 हिंदू परिवार रहते हैं बस्ती में 80 से 90 हिंदू परिवार रहते हैं। भूमि हथियाने वालों की निगाहें इस स्थान पर लगी रहती हैं। अनम ने बेहद कठिन परिस्थितियों में रहने वाले इन लोगों के बच्चों को शिक्षित करने का जिम्मा उठाया है। स्कूल आने पर अनम आगा बच्चों की ओर मुस्कराते हुए कहती हैं सलाम और बदले में बच्चे कहते हैं जय श्री राम।
93 बच्चे पढ़ते हैं इस समय स्कूल मे 93 हिंदू बच्चे पढ़ते हैं। अनम ने बताया कि हमारे पास स्कूल चलाने के लिए और कोई स्थान नहीं है। अनम स्वीकार करती हैं कि इस बस्ती के आसपास रहने वाले मुसलमान परिवारों को उनका वहां जाना और अनुसूचित जाति के हिंदू परिवारों से उनका मेलजोल पसंद नहीं है। उनका कहना कि इस तरह से वह अपना धर्म भ्रष्ट कर रही हैं। मंदिर में प्रवेश करना उसके लिए सही नहीं है। कुछ कट्टरपंथियों से उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं कि वह ये सब छोड़ दे नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा।