एशिया

फिलीपींस: मुस्लिमों ने वोटिंग कर बनाया ‘अपना इलाका’, मिलेंगे ये अधिकार

इलाके के मुसलमानों ने बीते सोमवार को इस संबंध में वोट किया था।

नई दिल्लीJan 26, 2019 / 04:37 pm

Shweta Singh

फिलीपींस: मुस्लिमों ने वोटिंग कर बनाया ‘अपना इलाका’, मिलेंगे ये अधिकार

मनीला। फिलीपींस में मुसलमानों ने एक नए स्वायत्त क्षेत्र के लिए वोटिंग की थी, जिसके परिणाम जारी किए जा चुके हैं। शुक्रवार को मनीला के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए नतीजों के मुताबिक इस रेफरेंडम को बहुमत मिला है। बता दें कि इलाके के मुसलमानों ने बीते सोमवार को इस संबंध में वोट किया था।

आतंकी गतिविधियों से मिलेगी शांति

दावा किया जा रहा है कि देश के दक्षिणी इलाके बैंगसामोरो में हुए इस जनमत संग्रह से 50 वर्षों से चली आ रही अशांति खत्म हो सकती है। इलाके के मुस्लिम नेताओं का दावा है कि इस कदम से क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट जैसे समूहों के आतंक पर विराम लगाने में मदद मिलेगी।

1.7 मिलियन लोगों ने किया पक्ष में वोट

जानकारी के मुताबिक कि वोटिंग के दौरान करीब 1.7 मिलियन लोगों ने इसके पक्ष में वोट दिया। वहीं, महज ढाई लाख लोग इसके खिलाफ थे। आपको बता दें कि मनीला की सरकार और मुख्य विद्रोही समूह मोरो इस्लामिक लिब्रेशन फ्रंट के बीच शांति प्रयासों के लिए 2014 में एक सौदा हुआ था। इस कदम को उन्हीं कोशिशों को अंतिम रूप देने के तौर पर देखा जा रहा है। नतीजों के बाद ये दावा किया जा रहा है कि इस इलाके के मुस्लिम नेताओं को कार्यकारी, विधायिका और राजकोषीय शक्तियां मिल जाएंगी।

Home / world / Asia / फिलीपींस: मुस्लिमों ने वोटिंग कर बनाया ‘अपना इलाका’, मिलेंगे ये अधिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.