scriptम्यांमार: सेना के बारे में फेसबुक पोस्ट लिखने वाले फिल्म निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज | Myanmar: Filmmaker Charged Over Facebook Posts About Military | Patrika News

म्यांमार: सेना के बारे में फेसबुक पोस्ट लिखने वाले फिल्म निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज

locationनई दिल्लीPublished: Jul 18, 2019 10:51:48 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Myanmar Filmmaker Charged: सेना के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने वाले फिल्म निर्माता मीन हतिन को को गई ( Min Htin Ko Ko Gyi ) पर मामला दर्ज किया गया है

Min Htin Ko Ko Gyi

म्यांमार: सेना के बारे में फेसबुक पोस्ट लिखने वाले फिल्म निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज

यांगून। म्यांमार ( Myanmar ) के एक न्यायाधीश ने गुरुवार को फिल्म निर्माता मीन हतिन को को गई ( Min Htin Ko Ko Gyi ) के खिलाफ फेसबुक पोस्ट के लिए आरोप लगाया है। आरोप है कि हतिन ने सेना को बदनाम करने के लिए फेसबुक पोस्ट लिखा है।

मानवाधिकार पर आयोजित एक फिल्म समारोह के दौरान निर्देशक मीन हतिन को तीन महीने पहले सेना के एक अधिकारी की शिकायत के बाद हिरासत में लिया गया था। सेना के अधिकारी ने मीन के 10 फेसबुक पोस्टों को सूचीबद्ध किया था, जिसमें सेना के बारे में लिखा गया था।

Facebook पर अब यूजर्स अपने पसंद के गाने के साथ कर सकेंगे पोस्ट, जानें कैसे करेगा काम

फिल्म निर्माता और मानवाधिकार मानवाधिकार अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के संस्थापक Min Htin Ko Ko Gyi को कथित रूप से एक के बाद एक कई फेसबुक पोस्ट लिखने के कारण मुकदमा चलाया जा रहा है।

लीवर कैंसर होने के बावजूद Htin को जमानत से वंचित कर दिया गया है और उन्हें दो साल की जेल की सजा का सामना करना पड़ा।

Min Htin Ko Ko Gyi

फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा था

फिल्म डायरेक्टर मीन हतिन ने अपने फेसबुक पोस्ट में सेना की राजनीतिक भूमिका और म्यांमार का 2008 के संविधान को लेकर आलोचना की थी। जिसे पूर्व सत्तारूढ़ जनता ( junta ) द्वारा तैयार किया गया था और आंग सान सू की ( Aung San Suu Kyi ) संशोधन करने का प्रयास कर रही हैं।

यह मामला हाल के महीनों में आलोचकों के खिलाफ सेना की और से शुरू की गई कार्रवाई निंदनीय है। कुछ कार्यकर्ता चाहते हैं कि नोबल पुरस्कार विजेता सू की स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति की रक्षा के लिए आगे आएं। हालांकि मीन हतिन ने खुद कहा है कि उन्हें अपने उत्पीड़न के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए।

मिन हतिन ने म्यांमार के औपनिवेशिक युग के दंड संहिता की धारा 505 (ए) के तहत इस आरोप के लिए दोषी नहीं ठहराए जाने की दलील दी। इस कानून के तहत एक सैनिक या अन्य सेवा सदस्य के खिलाफ बयान देने पर अधिकतम दो साल की जेल की सजा का प्रावधान है।

फेसबुक पर फोटो शेयर करने पर महिला डॉक्टर का मेडिकल लाइसेंस हुआ रद्द, जानें उन तस्वीरों में क्या था आपत्तिजनक

हालांकि प्रारंभिक सुनवाई के बाद यांगून के मुख्य शहर में इंसेन टाउनशिप कोर्ट में न्यायाधीश ने फैसला सुनाया और कहा कि फेसबुक पोस्ट से मिलिट्री के लिए सेना को सम्मान खोना पड़ा।

दूरसंचार कानून के तहत फेसबुक पोस्ट के लिए मिन हतिन के खिलाफ एक अलग मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। गुरुवार के फैसले के बाद फिल्म निर्माता ने संवाददाताओं को बताया कि उनका सेना को नुकसान पहुंचाने या अपमान करने का इरादा नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि सेना को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि सेना के सम्मान में कोई कमी आई है। लेकिन मुझ पर 505 (ए) का आरोप लगाया गया है।

बता दें म्यांमार में सेना को लेकर बोलने या लिखने के या अन्य ऐसे मामले में कई लोग सलाखों के पीछ हैं। असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल कैदियों के मानवाधिकार समूह के अनुसार, 161 लोग जेल में हैं, जो राजनीति से प्रेरित आरोपों पर या तो दोषी ठहराया गए हैं या मुकदमा का सामना कर रहे हैं। 76 लोगों के खिलाफ सिर्फ जून में मुकदमा दर्ज किए गए हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो