एशिया

आज पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगी कई मुद्दों पर चर्चा, इन वजहों से है मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर

एक दिन के रूस दौरे पर पीएम मोदी सोमवार सुबह रवाना हो गए। पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच होगी वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात

May 21, 2018 / 08:10 am

Saif Ur Rehman

आज पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगी कई मुद्दों पर चर्चा, इन वजहों से है मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे के लिए सोमवार सुबह रवाना हो गए। पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के न्योते पर अनौपचारिक बैठक में भाग लेने जा रहे हैं। रूस जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने इस दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत से दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती आएगी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “रूस के मित्रतापूर्ण लोगों का अभिनंदन, मैं सोमवार सोची के दौरे पर जाने और राष्ट्रपति पुतिन से अपनी मुलाकात की प्रतीक्षा कर रहा हूं। उनसे मिलना हमेशा सुखद होता है।”साथ ही पीएम मोदी ने लिखा, “मुझे यकीन है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता से भारत और रूस के बीच विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी में मजबूती आएगी”
हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में धूं-धूं कर जली फैक्ट्री, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

https://twitter.com/hashtag/VladimirPutin?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/KremlinRussia_E?ref_src=twsrc%5Etfw
कई मुद्दों पर होगी चर्चा

एक दिन के दौरे पर रूस गए पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच इस ‘एजेंडालेस’ बैठक में कई वैश्विक और क्षेत्रिय मुद्दों पर चर्चा होगी। रूस में भारतीय राजदूत पंकज सारन ने बताया है कि, “दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में एक-दूसरे की अर्थव्यवस्था और असर को बेहतर बनाने के लिए आपसी सहयोग पर चर्चा करेंगे। कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे।उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और पुतिन ईरान परमाणु डील से अमरीका के अलग होने के बाद के प्रभावों पर भी चर्चा करेंगे। ISIS के खतरे और अफगानिस्तान-सीरिया की स्थिति पर भी चर्चा होगी”।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर

इस अहम बैठक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव विजय गोखले इसी महीने रूस गए थे। उन्होंने वहां रूसी कंपनियों पर अमरीकी प्रतिबंध से बाहर निकलने के रास्ते पर चर्चा की। चौथी बार राष्ट्रपति चुने जाने के केवल 2 सप्ताह के भीतर ही व्लादिमीर पुतिन ने स्वयं पीएम मोदी को न्योता दिया था। यही कारण है कि इस मुलाकात पर दुनिया भर की नजरें भी टिकी होंगी।भारतीय राजदूत पंकज सारन ने जानकारी देते हुए बताया कि,” पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच यह बहुत महत्वपूर्ण बैठक होगी। हर बैठक से यह बैठक इसलिए अलग है क्योंकि राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को चौथी बार राष्ट्रपति बनने के सिर्फ दो हफ्ते के बाद ही तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए न्योता दिया है”। साथ ही उन्होंने कहा कि, ” यह दोनों के बीच की केमिस्ट्री के लिए बहुत अच्छा मौका है”।इससे पहले पीएम मोदी 27 और 28 अप्रैल को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वुहान शहर में भी अनौपचारिक मुलाकात कर चुके हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की चीन-रूस के साथ नजदीकियां बढ़ी हैं, उसकी दुनिया में चर्चा जरूर होगी। इसे एशिया में एक नई राजनीतिक व्यवस्था के रूप में देखा जा सकता है। साथ ही पाकिस्तान पर भी दबाव बनेगा

Home / world / Asia / आज पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगी कई मुद्दों पर चर्चा, इन वजहों से है मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.