scriptनवाज का नाम ईसीएल से हटाने की अर्जी खारिज, विदेश यात्रा पर लगी रहेगी रोक | Nawaz's name will not be rejected from ECL | Patrika News
एशिया

नवाज का नाम ईसीएल से हटाने की अर्जी खारिज, विदेश यात्रा पर लगी रहेगी रोक

पाकिस्तान अदालत ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ,उनकी बेटी और दामाद का नाम हटाने से इनकार किया

नई दिल्लीFeb 11, 2019 / 11:07 am

Mohit Saxena

nawaz

नवाज का नाम ईसीएल से हटाने की अर्जी खारिज, विदेश यात्रा पर लगी रहेगी रोक

लाहौर। पाकिस्तान अदालत ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ,उनकी बेटी और दामाद का नाम निकास नियंत्रण सूची (ईसीएल) से हटाने का आग्रह नाकार दिया। ईसीएल विदेश यात्रा पर रोक लगाती है। बीते साल अक्तूबर में शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर ने अलग-अलग आवदेन कर गृह मंत्रालय से उनका नाम ईसीएल से हटाने का आग्रह किया था।
ईसीएल से नाम हटाए जाएं

अदालत में अपनी अर्जी में तीनों ने कहा था कि पाकिस्तान से निकास नियम 2010 उन पर लागू नहीं होता क्योंकि वे भ्रष्टाचार,अधिकारों के दुरुपयोग, आतंकवाद और अन्य किसी षड्यंत्र में शामिल नहीं हैं। इसलिए ईसीएल से उनके नाम हटाए जाने चाहिए। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने नवाज, मरियम और सेवानिवृत्त कैप्टन सफदर की याचिका को खारिज कर दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बीते साल 20 अगस्त को शरीफ परिवार के नामों को ईसीएल में दर्ज करने का फैसला लिया गया था।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Asia / नवाज का नाम ईसीएल से हटाने की अर्जी खारिज, विदेश यात्रा पर लगी रहेगी रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो