script

भ्रष्टाचार मामले को लेकर हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती देंगे नवाज शरीफ

Published: Dec 31, 2018 12:35:30 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

68 वर्षीय शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल मामले में सात साल की कैद की सजा सुनाई गई है

nawaz sharif

भ्रष्टाचार मामले में हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती देंगे नवाज शरीफ

लाहौर। पाकिस्तान के अपदस्थ पीएम नवाज शरीफ अल-अजीजिया स्टील मिल मामले में खुद को दोषी ठहराए जाने को इस हफ्ते इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। पीएमएल-एन प्रमुख के वकील ने रविवार को यह जानकारी दी। इस्लामाबाद की भ्रष्टाचार रोधी एक अदालत ने पिछले सोमवार को 68 वर्षीय शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल मामले में सात साल की कैद की सजा सुनाई थी लेकिन उन्हें फ्लैगशिप निवेश मामले में बरी कर दिया था।
शरीफ पर जुर्माना भी लगा है

राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत (एनएबी) ने शरीफ पर जुर्माना भी लगाया गया है। शरीफ के वकील ख्वाजा हरीस ने बताया कि उन्होंने फैसले के खिलाफ अपील का मसौदा लगभग तैयार कर लिया है और इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इस हफ्ते अपील दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अदालत से राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि जवाबदेही अदालत के फैसले में कई त्रुटियां हैं। सोमवार को दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ को एक रात रावलपिंडी की अडियाला जेल में बितानी पड़ी और अगले दिन उन्हें कोट लखपत जेल भेज दिया गया। शरीफ के छोटे भाई एवं नेशनल असेंबली में विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ भी एक अन्य मामले में लखपत जेल में हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो