scriptजेल में नवाज शरीफ को नहीं मिलेगा नौकर, खुद करनी पड़ेगी सफाई | Nawaz Sharif will not get the prison in jail | Patrika News

जेल में नवाज शरीफ को नहीं मिलेगा नौकर, खुद करनी पड़ेगी सफाई

locationनई दिल्लीPublished: Jan 03, 2019 09:32:52 pm

Submitted by:

mangal yadav

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री को प्रशासन ने एक सहयोगी (नौकर) देने से इंकार कर दिया है और कहा कि वह खुद ही जेलकक्ष की सफाई रखें।

लाहौरः पाकिस्तान के लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रशासन ने एक सहयोगी (नौकर) देने से इंकार कर दिया है और कहा कि वह खुद ही जेलकक्ष की सफाई रखें। पंजाब प्रांत की सरकार ने बुधवार को कहा कि वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज) के नेता को उनके नौकर के रूप में एक कैदी मुहैया नहीं करा सकते और इसलिए उन्हें खुद ही अपने कक्ष को साफ करना पड़ेगा।

जेल में नवाज शरीफ को मिल रही है ये सुविधा
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ को कोट लखपत जेल में एक टीवी सेट, बिछावन, कंबल, हीटर, एक कुर्सी और टेबल दिया गया है। जेल प्रमुख शाहिद सलीम बेग ने कहा कि शरीफ का मामला अति संवेदनशील है इसलिए उन्हें जेल के उनके बैरक से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। कारागार महानिरीक्षक शाहिद सलीम बेग ने कहा कि शरीफ को अल-आजिजिया स्टील मिल्स/हिल मेटल प्रतिष्ठान मामले में भ्रष्टाचार के लिए 24 दिसंबर को सुनाए गए सात वर्ष की ‘कठोर’ सजा के तहत उन्हें खुद ही अपने कक्ष को साफ रखने के लिए कहा गया है। फिलहाल शरीफ के वकील या उनके परिवार की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो