एशिया

नेपाल: NDRF लौटेगा, राहत अभियान रहेगा जारी

नेपाल सरकार के
देश में भूकंप के बाद खोजबीन एवं बचाव अभियान में लगीं 34 देशों की टीमों को देश
छोड़ने को कहा

May 04, 2015 / 07:02 pm

सुभेश शर्मा

NDRF

काठमांड। नेपाल सरकार के देश में भूकंप के बाद खोजबीन एवं बचाव अभियान में लगीं 34 देशों की टीमों को देश छोड़ने को कह देने के बाद भारत ने राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की टुकड़यिों को वापस बुलाने का फैसला किया है। हालाँकि वहाँ राहत कार्य जारी रहेगा।

काठमांडू में बचाव कार्याें की निगरानी के लिए आए एनडीआरएफ के महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया कि नेपाली सरकार ने सभी 34 देशों से उनके खोजबीन एवं बचाव दलों को वापस बुलाने को कहा है क्योंकि बचाव एवं खोजबीन का काम अब पूरा होने को है। सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ अब नेपाल से लौटेगा। हम अब अपनी वापसी की योजना बनायेंगे और उसी के अनुरूप उनकी वापसी शुरू करेंगें।

देश की राजधानी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि भूकंप आए नौ दिन हो चुके हैं और अब खोजबीन एवं बचाव काम पूरा हो गया है। लेकिन भारत का राहत अभियान अभी जारी रहेगा।

Home / world / Asia / नेपाल: NDRF लौटेगा, राहत अभियान रहेगा जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.