एशिया

नेपाल: एयरपोर्ट पर खड़े दो हेलीकॉप्टरों से टकराया विमान, दो की मौत

इस हादसे में पांच लोगों के घायल होने की खबर है
विमान के पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है
रनवे पर उड़ान भरते वक्त विमान का संतुलन बिगड़ा

नई दिल्लीApr 15, 2019 / 11:22 am

Mohit Saxena

नेपाल: एयरपोर्ट पर खड़े दो हेलीकॉप्टरों से टकराया विमान, दो की मौत

काठमांडू। नेपाल के तेजिंग-हिलेरी ल्यूका एयरपोर्ट पर रविवार को खड़े दो चॉपर हेलीकॉप्टरों से एक विमान टकरा गया। इस हादसे में दो की मौत और पांच लोगों के घायल होने की खबर है। यह घटना तब हुई जब एक विमान रनवे से टेकआफ कर रहा था। विमान उड़ान भरते वक्त दो हेलीकॉप्टरों से टकरा गया। बताया जा रहा है कि विमान के पायलट की हालत गंभीर है। उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं।
 

https://twitter.com/ANI/status/1117279949076017152?ref_src=twsrc%5Etfw
विमान ने संतुलन खो दिया था

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रनवे पर दौड़ते वक्त एयरक्राफ्ट 9एन एमएच ने अपना संतुलन खो दिया था। ऐयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रताप बाबू तिवारी के अनुसार इस हादसे में पायलट एस दुघाना और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राम बहादुर खड्का जो अपनी ड्यूटी पर थे, इनकी मौके पर ही मौत हो गई। विमान को उड़ा रहा पायलट आरबी रोकाया गंभीर रूप से घायल है। विमान मनन एयरलाइनस और शी एयरलाइनस के हेलीकॉप्टरों से टकरा गया। मामले की जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि विमान में किस तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / world / Asia / नेपाल: एयरपोर्ट पर खड़े दो हेलीकॉप्टरों से टकराया विमान, दो की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.