भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर नेपाल के पीएम ने बांधे प्रशंसा के पुल, जानिए किस तरह से दी बधाई
पाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की ओर से बधाई संदेश आया हैै एम केपी शर्मा ओली ने भारत के लोगों की निरंतर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

नई दिल्ली। भारत को उसके 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दुनिया से बधाई मिल रही है। पहले यूके प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने भारत को शुभकामनाएं दी। अब नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की ओर से बधाई संदेश आया हैै एम केपी शर्मा ओली ने भारत के लोगों की निरंतर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा और आर्थिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में भारत की शानदार प्रगति की प्रशंसा की है।
PM KP Sharma Oli has expressed his best wishes for continued peace, progress and prosperity of the people of India. PM admired India's spectacular progress in various fields of science, technology, medicine & economic development: Ministry of Foreign Affairs, Nepal#RepublicDay pic.twitter.com/Rlnn38b8D0
— ANI (@ANI) January 26, 2021
वहीं दूसरी ओर पीएम केपी शर्मा ओली ने नेपाल को एक लाख कोविडशील्ड टीके प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया हैै। उन्होंने कहा कि नेपाल को अच्छे पड़ोसी संबंधों के संकेत के रूप में भारत की ओर से इस सहयोग का आभार। आपको बता दें कि केपी शर्मा ओली भारत के प्रमुख सहयोगियों के रूप में जाने जाते हैं। हाल ही भारत ने नेपाल को कोरोना वायरस वैक्सीन कोविडशील्ड एक्सपोर्ट की है।
PM KP Sharma Oli has also expressed gratitude to the Govt of India for providing one million COVISHIELD vaccines to Nepal as grant as a gesture of good neighborly relations: Ministry of Foreign Affairs, Nepal#RepublicDay https://t.co/fYCQtBMmjK
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Asia News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi