script

नेपाली एयरलाइंस ने लुक्ला के लिए भरी पहली उड़ान

locationनई दिल्लीPublished: Oct 07, 2018 05:10:47 pm

Submitted by:

mangal yadav

नेपाल की एयरलाइंस ने माउंट एवरेस्ट के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले लुक्ला स्थित तेनजिंग हिलेरी हवाईअड्डे के लिए पहली उड़ान परिचालित की।

नेपाली एयरलाइंस

नेपाली एयरलाइंस ने लुक्ला के लिए भरी पहली उड़ान

काठमांडूः नेपाल की एयरलाइंस ने माउंट एवरेस्ट के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले लुक्ला स्थित तेनजिंग हिलेरी हवाईअड्डे के लिए पहली उड़ान परिचालित की। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पिछले सप्ताह लुक्ला समेत विभिन्न दूरवर्ती हवाईअड्डों पर परीक्षण उड़ान आयोजित करने के बाद नेपाल एयरलाइंस कॉर्प (एनएसी) ने हिलेरी हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरने 17 सीटों वाले विमान का इस्तेमाल किया। एनएसी के पास अपने घरेलू बेड़े में चार वाई-12ई विमान हैं, लेकिन तकनीकी मुद्दों और पायलटों की कमी के कारण उसने सुदूर पर्वतीय इलाकों में उड़ानों का परिचालन नहीं किया था।
चीन का बना हुआ है विमान
एनएसी के प्रवक्ता अशोक सिगदेल ने कहा, “लुक्ला के लिए उड़ान देश के सुदूर इलाकों में चीन निर्मित विमानों के जरिए उड़ानों के परिचालन की दिशा में पहला कदम है। हमने वाई-12ई से एक नियमित और एक विशेष उड़ान का परिचालन किया।” एनएसी ने दो साल के अंतराल में पहली बार लुक्ला के लिए एक निर्धारित उड़ान का आयोजन किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो