एशिया

PICS: हाइड्रोजन बम के साथ नजर आया उत्तर कोरिया का तानाशाह, जानें कितनी है इसकी ताकत?

5 Photos
Published: September 03, 2017 03:07:00 pm
1/5
कई देशों के ऐतराज के बाद उत्तर कोरिया ने रविवार को हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया। यह दावा उत्तर कोरिया की मीडिया और सरकार ने किया है।
2/5
उत्तर कोरिया के मुताबिक वो इस बम को बैलेस्टिक मिसाइल से जोड़कर लांच कर सकता है।
3/5
हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 15 हजार टन एनर्जी निकली थी और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। जबकि उत्तर कोरिया के मुताबिक इस बम से एक करोड़ टन एनर्जी निकलेगी। जिससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बम कितनी तबाही मचाएगा।
4/5
हाइड्रोजन बम में टू स्टेज सिस्टम के तहत विस्फोट होता है। इसलिए यह परमाणु बम से ज्यादा शक्तिशाली होता है। आज तक दुनिया में किसी भी देश ने हाइड्रोजन बम का इस्तेमाल नहीं किया है।
5/5
उत्तर कोरिया की ओर से एक तस्वीर जारी की गई है। जिसमें तानाशाह किम जोंग उन एक बम के साथ नजर आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह वही बम है जिसका रविवार को परीक्षण किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.