एशिया

पाकिस्तान: सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने आतंकवाद को बताया ‘कश्मीरियों का संघर्ष’, भारत को परमाणु हथियारों की धमकी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर बाजवा ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से लैस होने को लेकर हिन्दुस्तान को धमकी दी

नई दिल्लीSep 07, 2018 / 02:01 pm

Siddharth Priyadarshi

पाकिस्तान: सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने आतंकवाद को बताया ‘कश्मीरियों का संघर्ष’, भारत को परमाणु हथियारों की धमकी

इस्लामाबाद।पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर में जारी आंतकवाद को कश्मीरियों के संघर्ष की संज्ञा दी है। गुरुवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान दिवस के मौके पर बोलते हुए बाजवा ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि ‘मैं भारत के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों को सलाम करता हूं, जो मजबूती के साथ खड़े हैं और हिंदुस्तान के लोगों के खिलाफ पूरी बहादुरी के साथ लड़ रहे हैं।’
पहला विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन शुरू, पीएम मोदी ने दिया विकास का 7C फॉर्मूला

पाकिस्तान पीएम के दावों की निकली हवा

सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस दावे के ठीक उलट है जिसमें उन्होंने आतंक के खिलाफ जंग छेड़ने की बात कही थी। जहां पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान में मौजूद टेरर नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, वहीं सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर का राग छेड़ दिया है। सेना प्रमुख का ताजा बयान भारत की उन उम्मीदों के विपरीत है, जिसके तहत ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण संबंध बहाल हो सकते हैं।
इमरान खान ने अमरीका को दिखाई आँख

उधर पाकिस्तान के पीएम ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अमरीकी चेतवानी को नजरअंदाज करते हुए कहा कि ‘यह किसी और की जंग है। यह वही लड़े जो उससे पीड़ित है।’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान खान ने आतंकवाद के खिलाफ जंग को लेकर कहा कि ‘पाकिस्तान अब किसी और देश की लड़ाई नहीं लड़ेगा। भविष्य में हम किसी भी दूसरे देश की जंग का हिस्सा नहीं बनेंगे।’ विशेषज्ञों के अनुसार इमरान खान के इस बयान का अर्थ यह है कि पाकिस्तानी धरती पर पल रहे आतंकवादियों के खिलाफ अब पाकिस्तान ढिलाई बरत सकता है।’
पाक जनरल ने एटॉमिक हथियारों को लेकर चेताया

पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर बाजवा ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से लैस होने को लेकर हिन्दुस्तान को धमकी भी दी। कमर बाजवा ने कहा, “हमने 1965 और 1971 की जंग से बहुत कुछ सीखा है। हमने अपनी रक्षा के लिए परमाणु हथियारों को विकसित किया है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में पूरी तरह समर्थ और सक्षम है।

Home / world / Asia / पाकिस्तान: सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने आतंकवाद को बताया ‘कश्मीरियों का संघर्ष’, भारत को परमाणु हथियारों की धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.