scriptपुलवामा अटैक के बाद पाक विदेश मंत्री ने भारत से मांगे सबूत, कहा- आरोप साबित होने पर देंगे पूरा सहयोग | Pak FM qureshi asks india for proofs on involvement in Pulwama attack | Patrika News

पुलवामा अटैक के बाद पाक विदेश मंत्री ने भारत से मांगे सबूत, कहा- आरोप साबित होने पर देंगे पूरा सहयोग

locationनई दिल्लीPublished: Feb 17, 2019 11:37:09 am

Submitted by:

Shweta Singh

कुरैशी ने इस आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए कहा कि ‘हिंसा न हमारी नीति थी और ना ही अब है।’

Pak FM qureshi

पुलवामा अटैक के बाद पाक विदेश मंत्री ने मांगे सबूत, कहा- आरोप साबित होने पर देंगे पूरा सहयोग

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पुलवामा हमले में पाक का हाथ होने का सबूत मांगा है। शनिवार को इस हमले पर टिप्पणी करते हुए कुरैशी ने कहा कि अगर भारत हमले से संबंधित कोई भी सबूत हमारे साथ साझा करता है तो हम इसकी जांच में पूरा साथ देने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही कुरैशी ने इस आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए कहा कि ‘हिंसा न हमारी नीति थी और ना ही अब है।’

भारत ने पाक पर आरोप लगाने में की जल्दबाजी: कुरैशी

आपको बता दें कि कुरैशी इस वक्त जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मलेन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। उनका यह बयान रिकॉर्डेड वीडियो में जारी किया गया है। इस वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि भारत ने बगैर जांचे और बिना सोचे-विचारे तुरंत ही इस हमले का आरोप पाकिस्तान पर मढ़ दिया। उन्होंने कहा पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना बेहद आसान है, लेकिन इससे समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा सकता है। बिना सबूत दुनिया भी इन आरोपों को मानने को तैयार नहीं होगा। कुरैशी के इस बयान को पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से जारी किया गया है।

भारत केे सहयोग का दावा

कुरैशी ने सीधे तौर पर कहा, यदि भारत के पास पुलवामा हमले में पाकिस्तान के लिप्त होने का कोई सबूत है, तो उसे हमसे साझा करना चाहिए। हम पूरी ईमानदारी से इस हमले की जांच करेंगे। हम ये भी जांचेंगे सबूत कितना सही है। मैं पूरे दावे के साथ कहता हूं कि हम इसमें भारत का सहयोग करेंगे, क्योंकि हम भी किसी तरह की अशांति नहीं चाहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो