scriptवो बनकर आए फरिश्ता…बांटी बेटियों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप | mayo college old boys distribute scholorship to girls | Patrika News

वो बनकर आए फरिश्ता…बांटी बेटियों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप

locationजयपुरPublished: Nov 01, 2015 09:39:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की बेटियों की मदद। बांटी 99 हजार रुपए की स्कॉलरशिप।

mayo college jtm gibson quiz, debate october

mayo college jtm gibson quiz, debate october

मेयो कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और उनकी बेटियों के लिए ओल्ड बॉयज फरिश्ता बन गए। वर्ष 1985 के ओल्ड बॉयज के तत्वावधान में कार्मिकों की 12 बेटियों को शैक्षिक उन्नयन के लिए छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए।

 इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्य लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र कुलकर्णी ने कहा कि होनहार बालिकाओं के उन्नयन के लिए अधिकाधिक पहल करनी चाहिए। इससे उन्हें पढ़ाई और कॅरिअर बनाने में मदद मिलेगी।


 समारोह में छात्राओं को 5 हजार 500 से 11 हजार रुपए तक छात्रवृत्ति प्रदान की गई। शिवेंद्र नारायण भंजदेव ने 50 हजार की सहायता दी। मेयो कॉलेज के पूर्व छात्र जसवंत सिंह ने धन्यवाद दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो