scriptपाकिस्तानः भाभी की बहन से था प्यार नहीं हुई शादी तो भारतीय सीमा पर गोली खाने आ गया शख्स | pakistan A man unlucky in marriage reach at indian border to get shot | Patrika News

पाकिस्तानः भाभी की बहन से था प्यार नहीं हुई शादी तो भारतीय सीमा पर गोली खाने आ गया शख्स

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2018 09:03:55 am

प्रमिका से शादी नहीं हो पाने के गम में पाकिस्तान का एक शख्स गोली खाने के लिए भारतीय सीमा पर पहुंचा, बीएसएफ ने किया गिरफ्तार…

pakistani

पाकिस्तानः भाभी की बहन से था प्यार नहीं हुई शादी तो भारतीय सीमा पर गोली खाने आ गया शख्स

फिरोजपुर। कहते हैं प्यार में इंसान कुछ भी कर सकता है। फिर ये प्यार अगर शादी की दहलीज तक पहुंच गया हो तो मामला और भी गंभीर हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्तान के एक शख्स के साथ जिसे अपनी प्रेमिका से शादी न हो पाने का गम इतना ज्यादा हुआ कि उसने मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया। इसके लिए इस शख्स ने भारतीय सीमा को चुना। जी हां चौंक गए न आप…इस शख्स ने मरने के लिए भारतीय सीमा को चुना ताकि यहां पहुंचने पर भारतीय जवान इसे गोलियों से भून दें…लेकिन आगे क्या हुआ आईए जानते हैं…
लापता विमान MH 370 की खोज पर बोले मलेशियाई प्रधानमंत्री, ‘सबूत मिले तो फिर ढूंढेंगे’
दो बार की निकाह की कोशिश
पाकिस्तान के कसूर जिले के मोहम्मद आसिफ नाम के शख्स को अपनी भाभी की बहन से प्यार था। लेकिन लड़की का रिश्ता कहीं और हो गया। आसिफ ने किसी तरह खुद को संभाला। लेकिन कुछ समय बाद उस लड़की का तलाक हुआ तो आसिफ की उम्मीद एक बार फिर जगी। उसने दोबारा शादी की कोशिश की, लेकिन तब भी उसे निकाह की इजाजत नहीं मिली। इसके बाद आसिफ काफी टूट गया। उसने मौत को गले लगाने का मन बना लिया।
गौरक्षकों पर कार्रवाई नहीं करने से नाराज अमरीका ने भारत को सुनाई खरी-खरी
सलाखों के पीछे है आसिफ
अपनी प्रेमिका से शादी न हो पाने का दुख आसिफ को इस कदर हुआ कि उसने भारत से लगी सीमा पर स्थित एक चौकी के करीब पहुंचकर जान देने का फैसल कर लिया। आसिफ को लगा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के जवान उसे अपने इलाके में देखेंगे तो जरूर गोली मार देंगे और उसकी जिंदगी खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं मारने की बजाय जवानों ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया।

रमजान की वजह से नहीं लगाई फांसी
बीएसएफ ने इस शख्स को माब्बोके बॉर्डर पोस्ट से पकड़ा है। बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक आसिफ पहले फांसी लगाना चाहता था, लेकिन उसे लगा कि रमजान के दौरान यह ठीक नहीं रहेगा। निकाह की इजाजत न मिलने पर वह पहले भी दो बार मरने की कोशिश कर चुका था। आसिफ सीनियर सेकंडरी पास कर चुका है। आर्थिक रूप से आसिफ की स्थिति काफी मजबूत थी। आसिफ के परिवार के पास 25 एकड़ जमीन भी है। बहरहाल आसिफ को इंडियन पासपोर्ट एक्ट एंड फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो