एशिया

नहीं दिख रहा पाक के साथ DG स्तर वार्ता का असर, तोड़ा संघर्षविराम

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को एक बार फिर अकारण गोलीबारी की

Sep 16, 2015 / 10:37 am

सुभेश शर्मा

Ceasefire

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को एक बार फिर अकारण गोलीबारी की। दोनों देशों के बीच पिछले दिनों हुई डीजी स्तर की बातचीत के बाद भी पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन का सिलसिला जारी है।

रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह 7.10 बजे पर पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने स्वचालित हथियारों और 82 एमएम के मोर्टार से भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया ,इसके बाद भारतीय सेना ने जबाबी कार्रवाई की और अंतिम सूचना मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले पाकिस्तान रेंजर्स ने कल शाम 6.20 बजे से रात नौ बजे तक बालकोट सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए स्वचालित हथियारों से भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में अभी तक किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Home / world / Asia / नहीं दिख रहा पाक के साथ DG स्तर वार्ता का असर, तोड़ा संघर्षविराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.