
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े।
कराची। पाकिस्तान (Pakistan) में बीते 24 घंटे में अब तक 432 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए हैें। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,80,461 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में 15 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि ने एक बयान के अनुसार पाकिस्तान में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पर अब तक 5,999 लोगों की मौत चुकी है।
2,49,397 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके
नए मामले आने से पहले 2,49,397 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। लोग बीमारी से अब पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं। वहीं 1,013 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। सिंध में 121,705 मामले समाने आए हैं। वहीं पंजाब में 93,336, खैबर-पख्तूनख्वा में 34,253, इस्लामाबाद में 15,095, बलोचिस्तान में 11,777, गिलगित-बाल्तिस्तान में 2,198 और पीओके में 2,097 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 10,690 नमूनों की जांच हो चुकी है।
हांगकांग में कोरोना वायरस के मामले सामने आए
दूसरी ओर, चीन और हांगकांग में भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को चीन में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आई हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही वायरस पर नियंत्रण के लिए नए एवं प्रभावी कदम उठाने की कोशिश हो रही है।
Updated on:
04 Aug 2020 09:40 pm
Published on:
04 Aug 2020 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
