scriptपाकिस्तानः आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, सेना के 7 जवान समेत 16 की मौत | pakistan: encounter in terrorists and security forces, 16 killed | Patrika News

पाकिस्तानः आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, सेना के 7 जवान समेत 16 की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2018 08:07:19 pm

Submitted by:

mangal yadav

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। जबकि नौ आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। जबकि नौ आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। मारे गए लोगों में पाक सेना का एक अधिकारी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान के आदिवासी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने ये कार्रवाई की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि देश के अशांत नॉर्थवेस्ट के आदिवासी क्षेत्र में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं और वे एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जैसे ही सैनिकों ने छापेमारी की तो आतंकियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया।

आतंकवाद निरोधी अभियान चला रही है सेना
उधर, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि सुरक्षाबलों की तऱफ से घरलामई और सपेरा कुनार में आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ये इलाका अफगानिस्तान से सटा हुआ है। दरअसल अफगान सीमा से सटा यह इलाका काफी अशांत माना जाता है। पाक सेना का मानना है कि यहां पर आतंकी अपना बसेरा लिए हुए हैं। इन इलाकों में तहरीक-ए-तालिबान जैसे कई आतंकी संगठन काफी सक्रिय हैं। इससे पहले जनवरी महीने में भी आतंकियों ने हमला कर 11 सैनिकों की हत्या कर दी थी जबकि कई लोग सैनिक घायल भी हुए थे।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान: सूचना मंत्री फवाद चौधरी का आरोप, रफाल डील से ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार ने रद्द की वार्ता

आतंकवाद का गढ़ है पाकिस्तान
बता दें कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान हमेशा चर्चा का केंद्र रहा है। अमरीका और भारत समेत दुनिया के ऐसे कई देश हैं जो यह मानते हैं कि पाकिस्तान में आतंकियों का मजबूत गढ़ है। इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की कई बार आलोचना भी कर चुका है। अमरीका आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में उसे दी जाने वाली आर्थिक सहायता भी रोक दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो