scriptपाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद को बड़ी राहत, दो मामलों में सुनवाई टली | Pakistan: Great relief to terrorist Hafiz Saeed, hearing deferred in two cases | Patrika News

पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद को बड़ी राहत, दो मामलों में सुनवाई टली

locationनई दिल्लीPublished: Feb 11, 2020 08:07:12 pm

Submitted by:

Anil Kumar

हाफिज सईद ( Hafiz Saeed ) से जुड़े दो मामलों की सुनवाई 18 फरवरी तक टाल दी
सईद पर आतंक वित्तपोषण, धनशोधन, अवैध रूप पसे जमीन हड़पने समेत 29 मामलों में मामला चल रहा है

hafiz-saeed

Hafiz Saeed (File Photo)

लाहौर। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद ( Pak Terrorist Hafiz Saeed ) को बड़ी राहत मिली है। लाहौर की आतंकवाद-रोधी अदालत ( ATC ) ने मंगलवार को आतंकी संगठन जमात-उद दावा ( Terrorist organization Jamaat-ud Dawa ) प्रमुख हाफिज सईद से जुड़े दो मामलों की सुनवाई 18 फरवरी तक टाल दी।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रपट के अनुसार, एटीसी शुरुआत में जमात प्रमुख के खिलाफ आठ फरवरी को फैसला सुनाने वाली थी। न्यायमूर्ति कासिम खान की अगुवाई में दो सदस्यीय पीठ अब 18 फरवरी को मामले की सुनवाई करेगी।

हाफिज सईद की फोटो के साथ प्रज्ञा ठाकुर को भेजा गया उर्दू में लिखा लेटर, मोदी-शाह की तस्वीर भी क्रास

29 मामलों में आरोपी है हाफिज सईद

डॉन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सईद पर आतंक वित्तपोषण, धनशोधन, अवैध रूप पसे जमीन हड़पने समेत 29 मामलों में मामला चल रहा है। छह फरवरी को उनके खिलाफ दो मामलों में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।

आठ फरवरी को, एटीसी ने आतंक वित्तपोषण से जुड़े मामलों में अपना फैसला सुनाने में देरी कर दी और 11 फरवरी को फैसला सुनाने से पहले सभी पक्षों की ओर से बहस सुनने का फैसला किया। दोनों मामलों में कोर्ट ने 23 गवाहों के बयान दर्ज किए।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो