एशिया

पाकिस्तान: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर जेयूआई-एफ की घोषणा

मौलाना फजलुर रहमान ने रविवार को सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की।

नई दिल्लीFeb 10, 2020 / 02:00 pm

Mohit Saxena

मौलाना फजलुर रहमान

इस्लामाबाद। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल(जेयूआई-एफ) प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान की सरकार के खिलाफ आने वाले दिनों में लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रहमान ने रविवार को सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की।
फजल ने कहा कि जेयूआई-एफ और उसके सहयोगी 23 फरवरी को कराची में, एक मार्च को इस्लामाबाद में और 19 मार्च को लाहौर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह घोषणा जेयूआई-एफ महासचिव द्वारा बीते महीने की गई घोषणा के अनुरूप है। 30 जनवरी को एक प्रेस वार्ता में मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी सरकार के खिलाफ अपने अभियान को फिर से शुरू करने जा रही है।
बीते वर्ष जेयूआई-एफ और अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा बुलाए गए ‘आजादी मार्च’को काफी लोकप्रियता मिली थी। इस मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ रही गरीबी, भ्रष्टाचार को लेकर मौजूद सरकार को हटाना है। इस आंदोलन के जरिए इमरान सरकार से इस्तीफे की मांग की गई थी।

Home / world / Asia / पाकिस्तान: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर जेयूआई-एफ की घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.