एशिया

पाकिस्तान, अफगानिस्तान की मदद को तैयार : शरीफ

पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान के साथ शांति वार्ता में तेजी आएगी

Mar 03, 2015 / 11:16 am

जमील खान

Nawaz Sharif

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश जरूरत के इस कठिन समय में अफगानिस्तान के साथ खड़ा है और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की किसी भी प्रकार की सहायता करने में उसे खुशी होगी। शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत जानन मूसाजई से यहां पर प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात के बाद यह बयान दिया था।

शरीफ ने कहा कि पिछले साल नई सरकार के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के संबंधों में एक गुणात्मक परिवर्तन आया है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान के साथ शांति वार्ता में तेजी आएगी और यह जल्द ही एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचेगी।

शरीफ ने दोनों देशों के बीच बढ़ते सुरक्षा सहयोगों के प्रति संतोष जाहिर किया और कहा कि सेना प्रमुख का दौरा महत्वपूर्ण मामलों को व्यवस्थित करने में काफी मददगार साबित हुआ है।

Home / world / Asia / पाकिस्तान, अफगानिस्तान की मदद को तैयार : शरीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.