एशिया

पाकिस्तान: आईएसआई ने बनाया भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने का मास्टर प्लान, सकते में सुरक्षा एजेंसियां

एंटी थर्मल जैकेट्स हासिल करने के बाद आतंकी भारतीय सेना को चकमा देने में कामयाब हो सकते हैं। इन जैकेट्स को पहन कर आतंकवादी आसानी से भारत की सीमा में घुसपैठ कर सकते हैं।

Aug 09, 2018 / 08:20 pm

Siddharth Priyadarshi

पाकिस्तान: आईएसआई ने बनाया भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने का मास्टर प्लान, सकते में सुरक्षा एजेंसियां

लाहौर। इमरान खान के पीएम बनते ही सेना और पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई की भारत विरोधी गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं। आईएसआई भारत में तबाही मचाने के लिए तैयारी है। यह पहले ही माना जा रहा था कि इमरान खान के पीएम बनने के साथ ही पाकिस्तान की तरफ से आतंक का खेल और जोर पकड़ेगा। अब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पाकिस्तान सेना की मदद से करीब 200 से ज्यादा एंटी थर्मल जैकेट खरीदे हैं। ये जैकेट्स भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए लगाई गई थर्मल डिवाइस को चकमा देने के लिए है। बता दें कि भारत सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए सीमा पर थर्मल डिवाइस लगाए गए हैं, जिससे कि घुसपैठ को रोका जा सके।

भारतीय सेना के लिए नई चुनौती

एंटी थर्मल जैकेट्स हासिल करने के बाद आतंकी भारतीय सेना को चकमा देने में कामयाब हो सकते हैं। इन जैकेट्स को पहन कर आतंकवादी आसानी से भारत की सीमा में घुसपैठ कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों से मिली इस जानकारी के बाद सीमा सुरक्षा बल और सेना को अलर्ट कर दिया गया है। भारतीय गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान सेना की एक ख़ास यूनिट को भी ये जैकेट्स उपलब्ध कराई गयी है। पाकिस्तान सेना की यह यूनिट आतंकियों को घुसपैठ में सहायता करती है।

क्या करती है एंटी थर्मल जैकेट

एंटी थर्मल जैकेट, हेल्ड थर्मल इमेज यानी एच एच टी आई डिटेक्ट नहीं हो पाएगी और इसको पहनने वाला व्यक्ति घुसपैठ पकड़ने वाले डिवाइस की पकड़ में नहीं आएगा। बीएसएफ बॉर्डर से ऐसी तस्वीर और वीडियो आने के बाद अब उसकी टेक्निकल जांच करने में जुटा हुआ है। बता दें कि बीएसएफ को हाल में ही सीमा पर एक वीडियो से इस तरह के जैकेट्स यूज किये जाने का पता चला है।

पाकिस्तान सेना खुद बनाएगी एंटी थर्मल जैकेट

पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार पाकिस्तान इस तकनीकी को अभी विदेश से मंगा रहा है, लेकिन इस पर आने वाले खर्च को देखते हुए जल्द ही पाकिस्तान सेना इसका निर्माण करने की सोच रही है। इसके लिए वह तकनीक खरीदने पर भी विचार कर रही है। पाकिस्तान सेना को आने वाले समय में इन ख़ुफ़िया जैकेट्स की अधिक मात्रा में जरुरत पड़ेगी क्योंकि पाकिस्तान भारत के साथ साथ अफगानिस्तान में भी आतंकियों की फ़ौज उतरने की फिराक में है।

Home / world / Asia / पाकिस्तान: आईएसआई ने बनाया भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने का मास्टर प्लान, सकते में सुरक्षा एजेंसियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.