scriptपाकिस्तान: लाहौर में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में जोरदार धमाका, एक की मौत | Pakistan: Strong explosion in an electronic shop in Lahore, one killed | Patrika News

पाकिस्तान: लाहौर में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में जोरदार धमाका, एक की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Dec 07, 2019 11:03:16 pm

Submitted by:

Anil Kumar

रेफ्रिजरेटर में गैस भर जाने के बाद यह धमाका हुआ
मौके पर बचाव अधिकारियों के साथ बम निरोधक दस्ता पहुंचा

blast in lahore

लाहैर। पाकिस्तान के लाहौर में शनिवार की रात एक भीषण विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में ब्लास्ट हुआ है।

जांच पड़ताल में ये बात सामने आई है कि दुकान में रखे एक रेफ्रिजरेटर में गैस भर जाने के बाद यह धमाका हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी के तौर पर हुई है।

नागरिकता संशोधन अधिनियम पर PAK की बौखलाहट, राष्ट्रपति अल्वी ने कहा- बांग्लादेश भी है चिंतित

फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच की जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर बचाव अधिकारियों के साथ बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

रिक्शे में हुआ था विस्फोट

आपको बता दें कि बीते महीने के आखिरी शुक्रवार को लाहौर के मुल्तान रोड पर एक कमर्शियल रिक्शे में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे।

जांच में पता चला था कि रिक्शे में एक शख्स कम से कम दो किलोग्राम विस्फोटक सामग्री ले जाई जा रहा था। सुरक्षाबलों ने मौके से कुछ बॉल बेयरिंग भी बरामद की थी।

पाकिस्तान: यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन की छात्रा दुआ निसार मांगी अपहरण के एक हफ्ते बाद वापस लौटी घर, जांच जारी

शुरुआती जांच और रिक्शा चालक ने अपने बयान में बताया था कि उसने शेराकोट इलाके से एक सवारी बैठाई थी। वह शख्स रिक्शे में विस्फोटक छोड़ कर उतर गया। ड्राइवर ने कहा था कि उसने उस शख्स को सामनाबाद में उतार दिया था।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो