scriptआतंकी संगठन जैश को ‘उच्च जोखिम’ श्रेणी में डालेगा पाकिस्तान | Pakistan will put Zaish in 'high risk' category | Patrika News

आतंकी संगठन जैश को ‘उच्च जोखिम’ श्रेणी में डालेगा पाकिस्तान

Published: Mar 09, 2019 08:48:28 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

– इस संगठन की फिर से जांच शुरू की गई – पाक ने आतंकी वित्तपोषण जोखिमों पर उचित कार्रवाई नहीं की- जैश के साथ अन्य संगठनों की फंडिंग पर होगी जांच

masood

आतंकी संगठन जैश को ‘उच्च जोखिम’ श्रेणी में डालेगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान पर अपने यहां पल रहे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है। अब पाक ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) सहित प्रतिबंधित अन्य संगठनों के एक समूह को ‘उच्च जोखिम’ श्रेणी में डालने का फैसला किया है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन आतंकी संगठनों की फिर से जांच शुरू कर दी है। वित्तीय अपराधों के लिए पेरिस की वैश्विक निगरानी संस्था ने इन संगठनों के कम या मध्यम जोखिम वाली श्रेणी में होने पर चिंता व्यक्त की है। इस पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने जेईएम, इस्लामिक स्टेट (आईएस),अल कायदा,जमात उद-दावा, फलह-ई-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), हक्कानी नेटवर्क और तालिबान से जुड़े लोगों द्वारा पैदा किए गए आतंकी वित्तपोषण जोखिमों के प्रति उचित कार्रवाई नहीं की है।
अच्छी तरह से जांच की जाएगी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब इन सभी समूहों को ‘उच्च जोखिम’ संगठन करार दिया जाएगा और देश की सभी एजेंसियों और संस्थानों द्वारा इनकी अच्छी तरह से जांच की जाएगी। ये जांच इनके पंजीकरण से शुरू होगी और फिर संचालन,फंड जुटाने से लेकर बैंक खातों, संदिग्ध लेन-देन, सूचनाएं साझा करने और अन्य गतिविधियों पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला एफएटीएफ के वित्त सचिव आरिफ अहमद खान के नेतृत्व वाली सामान्य परिषद की एक बैठक में लिया गया।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो