scriptविवादित मॉडल के साथ सेल्फी लेने वाले मौलाना पर गिरी गाज | Pakistani cleric gets suspended after his photo with model Qandeel Baloch goes viral | Patrika News

विवादित मॉडल के साथ सेल्फी लेने वाले मौलाना पर गिरी गाज

Published: Jun 25, 2016 10:30:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

पाकिस्तान के एक हाई प्रोफाइल धर्मगुरु को धार्मिक मामलों के मंत्रालय की कमिटी से बर्खास्त किया

Qandeel Baloch

Qandeel Baloch

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक हाई प्रोफाइल धर्मगुरु को धार्मिक मामलों के मंत्रालय की कमिटी से बर्खास्त कर दिया गया है। उनका गुनाह बस इतना था कि उन्होंने पाकिस्तान की विवादित और अपने ऊटपटांग बयानों के लिए चर्चित मॉडल कंदील बलोच के साथ सेल्फी ली थी। सरकार ने मौलाना के इस व्यवहार पर भारी निराशा जताई। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुफ्ती अब्दुल कवि मंत्रालय की मून साइटिंग कमिटी के मेंबर थे, जो यह तय करती है कि रमजान के महीने की कब शुरुआत होगी और कब वह खत्म होगा।

यह कार्रवाई मुफ्ती की एक तस्वीर और विडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है। इस विडियो और तस्वीर में वह पाकिस्तानी की बेहद विवादित मॉडल कंदील बलोच के साथ नजर आ रहे हैं। कंदील ने ये तस्वीर और विडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड की थी, जिसमें वह मौलाना के साथ उनकी टोपी लगाए नजर आ रही थीं। कंदील बलोच ने मौलाना के साथ तस्वीर पोस्ट की और बाद में उन्हें इस्लाम के नाम पर धब्बा बताया, साथ ही मौलाना पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो