scriptphoto gallery: चीन में भारी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं पर्यटक | photo gallery: Tourists are enjoying heavy snowfall in China | Patrika News

photo gallery: चीन में भारी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं पर्यटक

locationनई दिल्लीPublished: Dec 20, 2018 08:36:35 pm

Submitted by:

mangal yadav

भारी बर्फबारी के बाद पोताला महल के दरवाजे अस्थायी रुप से बंद कर दिए गए हैं।

heavy snowfall

चीन में भारी बर्फबारी के बाद ल्हासा के पोताला महल के दरवाजे बंद

बीजिंगः चीन के गांसू प्रांत में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक यहां पर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा तिब्बत की राजधानी ल्हासा में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी की वजह से पोताला महल के दरवाजे अस्थायी रुप से बंद कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बर्फबारी मंगलवार सुबह से बुधवार तक 24 घंटे चली, जिससे ल्हासा की जमीन 10 सेंटीमीटर की बर्फ से ढक गई। पहाड़ी पर स्थित महल की ओर जाने वाली सीढ़ियां बर्फ से ढंक गईं हैं, जिसे साफ करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। यह महल प्रत्येक सर्दियों में वार्षिक रखरखाव के काम को छोड़कर आम तौर पर रोजाना खुला रहता है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो