एशिया

जेयूआई-एफ प्रमुख ने आजादी मार्च का ‘प्लान बी’ तैयार किया

रहमान ने प्लान बी (योजना बी) को लागू करने के लिए अपनी तैयारियों और संसाधनों पर चर्चा की

नई दिल्लीNov 12, 2019 / 04:13 pm

Mohit Saxena

इस्लामाबाद। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने सरकार विरोधी चल रहे आंदोलन को नई हवा दी है। इसके लिए ‘आजादी मार्च’ को लेकर पार्टी के’प्लान बी’भी तैयार किया है।

पार्टी नेताओं के अनुसार एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए रहमान ने प्लान बी (योजना बी) को लागू करने के लिए अपनी तैयारियों और संसाधनों के बारे में मंगलवार को पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति को जानकारी देने के लिए जेयूआई-एफ के प्रांतीय प्रमुखों को निर्देश दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि जेयूआई-एफ के प्रमुख ने ‘किस प्रांत में किस सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध किया जा सकता है’ के बारे में ब्योरा मांगा है। इस बीच,जेयूआई-एफ ने कहा है कि जबकि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे से कम कुछ नहीं चाहती। एक ‘समान’ समझौते पर विचार किया जा सकता है।’आजादी मार्च’ की अगुवाई कर रहे रहमान ने 2018 के आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे की मांग की है।

 

Home / world / Asia / जेयूआई-एफ प्रमुख ने आजादी मार्च का ‘प्लान बी’ तैयार किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.