scriptपीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन में उठाया काले धन का मुद्दा | PM Modi raises issues of black money, tax evasion at G20 summit in China | Patrika News

पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन में उठाया काले धन का मुद्दा

Published: Sep 05, 2016 08:36:00 pm

मोदी ने कहा कि प्रभावी वित्तीय गवर्नेंस के लिए भ्रष्टाचार, काले धन तथा कर चोरी से निपटना महत्वपूर्ण है।

pm modi income

pm modi income

हांगझू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे व अंतिम दिन काले धन व कर चोरी का मुद्दा उठाया। साथ ही सदस्य देशों से वित्तीय भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की।

मोदी ने कहा कि प्रभावी वित्तीय गवर्नेंस के लिए भ्रष्टाचार, काले धन तथा कर चोरी से निपटना महत्वपूर्ण है। उन्होंने सदस्य देशों से वित्तीय भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूर्ण प्रतिबद्धता बरतने की अपील भी की।

उन्होंने बेस इरोजन एंड प्रोफिट शिफ्टिंग (बीईपीएस) की अनुशंसाओं को लेकर भारत के समर्थन की घोषणा की और देशों से 2017-2018 की तय सीमा को लेकर प्रतिबद्धता की अपील की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो