scriptपोलैंड: दूसरे विश्व युद्ध का बम फटने से हादसा, डिफ्यूज करते हुए दो सैनिकों की मौत, दो घायल | Poland bomb from second world war explodes | Patrika News

पोलैंड: दूसरे विश्व युद्ध का बम फटने से हादसा, डिफ्यूज करते हुए दो सैनिकों की मौत, दो घायल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 09, 2019 07:48:08 pm

Submitted by:

Shweta Singh

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने पोलैंड पर किया था कब्जा
पोलैंड में अब भी आए दिन मिलते हैं इस वक्त के बम

Bomb Blast

Demo Pic

वारसा। पोलैंड से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां दूसरे विश्व युद्ध के समय का एक बम डिफ्यूज करते हुए हादसे की जानकारी मिल रही है। इसके साथ ही इस दुर्घटना में दो सैनिक गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं। धमाके के बाद से इलाके में अफरातफरी मच गई।

बम को डिफ्यूज करते वक्त हुआ धमाका

घटना के बारे में जानकारी देते हुए डिफेंस मिनिस्टर मारिउस ब्लास्जजाक का कहना है कि सैनिक बम को डिफ्यूज कर रहे थे, तभी उसमें धमाका हो गया। स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि मंगलवार को फटने वाला यह बम दूसरे विश्व युद्ध के दौर का था। सेना के मुताबिक पोलैंड के कुजनिया रासिबोर्सका के पास स्थित एक जंगल में यह हादसा हुआ।

घायल सैनिकों की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए दोनों सैनिकों को तत्काल रूप से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घायल हुआ सैनिक पैराशूट रेजिमेंट का हिस्सा था। घटना के बाद पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही जंगल में कुछ राहगीरों को कई हथियार और बम मिले थे। जिसे उन्होंने अपने पास ही रखकर उन्हें डिफ्यूज करने का जिम्मा लिया था।

गौरतलब है कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने पोलैंड पर कब्जा किया था। इस वक्त के बम अब भी आए दिन पोलैंड से बरामद होते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो