scriptडोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग को लिखा खत, कोरिया से संबंध बढ़ाने पर दिया जोर | President Donald trump sent letter to kim jong | Patrika News

डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग को लिखा खत, कोरिया से संबंध बढ़ाने पर दिया जोर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2020 03:59:14 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

उत्तर कोरिया ने कुछ दिनों पहले बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था।
पत्र में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने पर जोर दिया गया है।

kim

किम जोंग उन।

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को पत्र लिखा हैै। इसमें अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच संबंधों को और मजबूती देने की बात कही गई है। ट्रंप ने पत्र में एक खास योजना पर आगे बढ़ने की अपील की है। निरस्त्रीकरण को लेकर लिखे इस पत्र में मिसाइल परीक्षण को लेकर सवाल उठाए हैं। गौरतलब है बीते दिनों उत्तर कोरिया ने कुछ दिनों पहले बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था।
किम जोंग की बहन किम यो जोंग ने एक बयान में कहा,पत्र में डीपीआरके (डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया यानी उत्तर कोरिया) और संयुक्त राज्य अमरीका के बीच संबंध बढ़ाने की एक योजना के बारे में बात की गई है। इसमें कोरोना वायरस की मुश्किल परिस्थितियों का भी जिक्र किया गया हैै। पत्र में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने पर जोर दिया गया है।
यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब अमरीका के साथ एटमी समझौते की योजना फिलहाल रुकी पड़ी है और उधर उत्तर कोरिया लगातार अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने पर तुला है। एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी ने जानलेवा रूप धारण कर लिया है, वहीं दूसरी ओर उत्तर कोरिया के मंसूबे एटमी हथियारों को एकत्र करना है।
इसे देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग उन को पत्र लिखा है और और संबंधों को बेहतर करने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर सियोल की सेना ने उत्तर कोरिया से फौरन ऐसे परीक्षण बंद करने का आग्रह किया है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि पत्र के माध्यम से ट्रंप यह दर्शना चाहते हैं कि वह युद्ध के बजाय शांति के पक्ष में हैं। किम जोंग का कहना है कि उसके यहां एक भी कोरोना के मामले नहीं है। मगर बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया में हालात बिगड़े हुए हैं। इससे निपटने के उनके पास पर्याप्त बंदोबस्त नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो