scriptम्‍यांमार में 147 साल पुराने काली मंदिर के दर्शन करने पहुंचे राष्‍ट्रपति कोविंद, विदेश मंत्रालय ने ट्वीट की तस्वीर | President kovind visits Shri Kali temple in Yangon Myanmar | Patrika News

म्‍यांमार में 147 साल पुराने काली मंदिर के दर्शन करने पहुंचे राष्‍ट्रपति कोविंद, विदेश मंत्रालय ने ट्वीट की तस्वीर

Published: Dec 13, 2018 02:45:13 pm

Submitted by:

Shweta Singh

कोविंद की ये अधिकारिक यात्रा भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘पड़ोसी’ पहले की नीतियों के तहत काफी महत्वपूर्ण है।

President kovind visits Shri Kali temple in Yangon Myanmar

म्‍यांमार में 147 साल पुराने काली मंदिर के दर्शन करने पहुंचे राष्‍ट्रपति कोविंद, विदेश मंत्रालय ने ट्वीट की तस्वीर

यंगून। भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वक्त म्यांमार के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति ने गुरुवार को म्यामांर में काली माता के मंदिर में दर्शन किए। इस मंदिर की देखभाल म्यांमार में बसे भारत के कई क्षेत्रों से आए लोगों का एक समूह करता है। बता दें कि कोविंद की ये अधिकारिक यात्रा भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘पड़ोसी’ पहले की नीतियों के तहत काफी महत्वपूर्ण है।

तमिल आव्रजकों ने वर्ष 1871 में कराया था मंदिर का निर्माण

इस दौरान म्यामांर के साथ उच्चस्तरीय द्विपक्षीय संबंधों को जारी रखने पर जोर दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये मंदिर हिंदू श्रद्धालुओं के बीच काफी प्रसिद्ध है। इसका निर्माण तमिल आव्रजकों ने वर्ष 1871 में कराया था। मंदिर की रंगीन दिवारें काफी प्रसिद्ध हैं। इसपर हिंदू मिथकों की कई कथा से संबंधित कलाकृतियां उकेरी हुई हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद मुगल वंश के आखिरी शासक बहादुर शाह जफर के मकबरे का भी दौरा किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का ट्वीट

राष्ट्रपति के दौरों के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में राष्ट्रपति कोविंद की मंदिर के दर्शन करते हुए एक तस्वीर भी साझा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रपति कोविंद और प्रथम महिला (सविता) ने म्यामांर के यंगून स्थित श्री काली मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस मंदिर की देखभाल भारत के विभिन्न क्षेत्रों से म्यामांर आकर बसे लोगों का एक ट्रस्ट करता है।’

https://twitter.com/hashtag/Presidentkovind?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/PresidentKovind?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो