scriptईरान के राष्ट्रपति बोले, अमरीका के विरुद्ध एकजुट हों दुनिया भर के मुस्लिम | President of Iran calls muslims to united against america | Patrika News

ईरान के राष्ट्रपति बोले, अमरीका के विरुद्ध एकजुट हों दुनिया भर के मुस्लिम

locationनई दिल्लीPublished: Nov 24, 2018 10:48:22 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

रूहानी ने यह बात जोर देकर कही कि- ‘अमरीका चाहता है कि पश्चिम एशिया उसका गुलाम हो जाए।’

hasan roohani

ईरान के राष्ट्रपति बोले, अमरीका के विरुद्ध एकजुट हों दुनिया भर के मुस्लिम

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दुनिया भर के मुसलमानों को एकजुट होने को कहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के मुसलमान अमरीका के विरुद्ध हों। इस्लामिक एकता सम्मेलन को संबोधित करते हए रूहानी ने कहा कि- ‘अपराधियों के लिए लाल कालीन बिछाने के बजाय मुसलमान सरकारों को अमरीका और ‘क्षेत्र की कैंसर की गांठ’ इस्राइल के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए।
सऊदी लोगों को ‘भाई’ बताते हुए उन्होंने कहा कि तेहरान से डरने की जरूरत नहीं है। बता दें, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2015 में प्रमुख शक्तियों के मध्य हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते से मई में बाहर आने का ऐलान किया था। इसके बाद अमरीका ने ईरान पर एकपक्षीय ढंग से व्यापक प्रभावों वाले प्रतिबंध लगा दिए थे। रूहानी ने यह बात जोर देकर कही कि- ‘अमरीका चाहता है कि पश्चिम एशिया उसका गुलाम हो जाए।’
उन्होंने दावा किया कि वे सऊदी लोगों के हितों की आतंक और अत्यधिक शक्तिशालियों पूरी क्षमता से सुरक्षा करने को तैयार हैं।’ सऊदी अरब से उन्होंने कहा कि ‘हम इसके लिए 450 अरब अमरीकी डालर नहीं चाहते और आपका अपमान नहीं करेंगे।’ गौर हो रियाद ने जनवरी 2016 में तेहरान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को तोड़ लिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो