एशिया

रूस में तख्तापलट कोशिश की अटकलों को राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने किया खारिज

हेलिकॉप्टर में हथियारों से लैस जवान सवार थे।
 

Nov 23, 2018 / 10:03 pm

mangal yadav

रूस में तख्तापलट की कोशिश की अटकलों को राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने किया खारिज

मॉस्कोः रूस में राष्ट्रपति आवास क्रेमलिन के ऊपर दो संदिग्ध हेलिकॉप्टरों के उड़ने से देश में कई तरह की अटकलों का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि एक हेलिकॉप्टर में हथियारों से लैस जवान सवार थे। देश में शुक्रवार को यह चर्चा थी कि क्या तख्तापलट की कोशिश हो रही है। तख्तापलट की कोशिश की खबरें मीडिया में भी चलने लगी तो राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि इसमें चिंताजनक कुछ नहीं था बल्कि यह सिक्योरिटी ड्रिल थी। उन्होंने कहा कि तख्तापलट कोशिश की खबरें झूठी हैं इसमें कोई सच्चाई नहीं है। पेस्कोव ने कहा कि इस तरह की ड्रिल देश में होती रहती है।

 

Home / world / Asia / रूस में तख्तापलट कोशिश की अटकलों को राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने किया खारिज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.